मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम
*******
श्रीराम से हमारी संस्कृति सभ्यता की पहचान है,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम से , देश हुआ महान है।
जब हुए अवतरित जग में , चहुँ ओर खुशी छा गई ।
जननी कौशल्या को उनकी, अनुपम छवि भा गई ।
लोक मंगल की कामना लिए , अपना जीवन समर्पित किया ।
ना की अपेक्षा किसी से , सुख जीवन अर्पित किया ।
असंख्य कष्टों से घिरे होकर भी ,धैर्य को सदा धारण किया ।
सत्य मार्ग का अनुसरण कर , स्वयं जीवन साधारण जिया ।
राजा बनकर प्रजा में तुमने ,सबका हित व न्याय किया ।
यदि होता लाचार पर जुल्म ,नहीं कभी अन्याय किया ।
अपनी कर्तव्यनिष्ठा की खातिर , शीलवान भार्या का त्याग किया ।
आज्ञाकारी पुत्र बनकर , उनकी सेवा सम्मान दिया ।
मृदु मुस्कान बिखेरे , सब के भावों को मान दिया ,
जीवन के संघर्षों को झेला, उनका सदा विषपान पिया ।
उस महान चरित्र का , सदा करती वंदन हूँ ,
हे त्यागवान हे शीलवान मैं करती अभिनंदन हूँ ।
चारु मित्रा 🙏🙏💐💐