जन जन के मन में बसे परम प्रभु श्री राम

जन जन के मन में बसे परम प्रभु श्री राम
सबके मन को जानते,करते पूर्ण काम

राम नाम संजीवनी ,देती यह पैगाम
नेक कर्म कर बावरे, भली करेंगे राम

राम सभी के हृदय में, कर लो तुम पहचान
जब जब संकट में घिरे , आकर लेते थाम

राम नाम अनमोल है,जपो सुबह और शाम
हल्दी लगे न फिटकरी,पाओगे आराम

राम नाम जादू भरा, संतन कियो बखान
केवट भी धोने चला, श्री रघुवर के पांव

राम सूर्य सा तेज हैं ,वायु वेग सम राम
मर्यादा हैं सागर सी,उनके कौन समान

वीणा अग्रवाल
गुड़गांव