सबसे मीठा राम का नाम
सबसे मीठे जय सिया राम।
आज्ञाकारी पुत्र श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम
माता कौशल्या पिता दशरथ दोनों के दुलारे प्यारे राम ।
पति -धर्म निभाते राम
पुत्र -धर्म निभाते राम
राज- धर्म निभाया
लव -कुश के पिता राम ।
प्रिय भक्त हैं हनुमान
छाती चीर बैठाए श्रीराम लक्ष्मण की जान बचाने को द्रोणागिरी उखाड़े हनुमान ।
सीता मैया की आन बान रावण वध करते श्रीराम सीता के स्वामी और
शांता के भ्राता राम।
सबसे मीठा राम का नाम सबसे मीठे जय सिया राम ।
सोलह गुणों से संपन्न राम धर्मज्ञ सदाचारी रक्षक राम सामर्थ्यवान प्रियदर्शन शांत कांतिमान वीर्यवान दयालु राम ।
मित्र सच्चे एकपत्नीधारी राम
दृढ़प्रतिज्ञ कृतज्ञ सत्यप्रिय राम
असत्य समक्ष डिगे नहीं
ऐसे वीर प्रभु श्री राम।
चौदह बरस बन में रहे राम राक्षसों का करते विनाश राम
शबरी के जूठे बेर चखे
कन्दमूल खा वन वन भटके राम ।
भरत के मन में बसते राम
कैकेयी को माता कहते राम शत्रुघ्न को कभी ना भूले सुमित्रा के प्रिय पुत्र श्री राम।
सबसे मीठा राम का नाम सबसे मीठे जय सियाराम ।
साकेत को छोड़ चले राम सरयू से मुख मोड़ चले राम बारह बरस चित्रकूट गुजारे त्रेतायुग के राजा राम।
विष्णु के सातवें अवतार राम
अमरकंटक पंचवटी रहे श्री राम
सीता हरण पे रोए प्रभु जी किष्किंधा से लंका पहुंचे श्री राम।
बाली को मारा सुग्रीव के राम
रावण-दम्भ कुचलते राम विरहाग्नि में जले तपे
तप कर कुंदन बने श्रीराम ।
तुम्हें हमारी राम राम
जय श्री राम जय सियाराम हर हिंदू के रोम रोम में
बसते प्रिय प्रभु श्री राम ।
सबसे मीठा राम का नाम सबसे मीठे जय सियाराम।
– डॉ अंजु दुआ जैमिनी
फरीदाबाद