“राम जनम की शुभ घड़ी आयी “
आयी देखो आयी , आयी शुभ घड़ी आयी है
राम जनम की शुभ घड़ी आयी है
नवमी तिथि और शुक्ल पक्ष चैत्र की
विष्णु जी के सातवें अवतार की आयी है
आयी देखो आयी …
राम जनम की …
राम जी का जीवन उनके आदर्श दिखाता है
सत्य ,नैतिकता और भक्ति को बढ़ाता है
आयी देखी आयी ….
राम जनम की ….
हनुमत भी देखो यहाँ दौड़े चले आये है
राम जनम की बधाईं देने आये है
आयी देखो आयी …
राम जनम की ….
भक्ति में देखो सारी दुनियाँ मगन है
राम जी के नाम की धूनी ही समायी है
आयी देखो आयी ,आयी शुभ घड़ी आयी है
राम जनम की शुभ घड़ी आयी है ।।
कीर्ति यादव
फ़रीदाबाद
हरियाणा