उस के चेहरे पर अनुपम इक अमर उजाला दिखता है
श्री राम के भक्तों में हनुमान निराला दिखता है
1
क्षण भर में लीला रवि को जग में अंधियारा छाया
सुरपति ने जब कोप किया तब कपि हनुमान कहाया
छुटपन से ही मारुति नंदन हिम्मत वाला दिखता है
श्री राम के भक्तों में हनुमान निराला दिखता है
2
अंजनी सुत ये केसरी नंदन बल बुधि विद्या सागर
दो अक्षर से छलक रही है राम नाम की गागर
राम लला से देख लबालब इनका प्याला दिखता है
श्री राम के भक्तों में हनुमान निराला दिखता है
3
वाल्मीकि ने रामायण में इनकी महिमा गाईं
राम चरित मानस में तुलसी दास लिखी प्रभुताई
शिव के भक्तों को इनमें सम्पूर्ण शिवाला दिखता है
श्री राम के भक्तों में हनुमान निराला दिखता है
अनंत सप्रे
16 10 23