राम नाम है पावन पावन ।
राम कथा है मनभावन ।
संस्कृति के आधार राम हैं।
मुक्ति के पुण्य द्वार राम हैं।
योगी मुनि गृहस्थ सभी के,
मुक्ता मणि कंठाहार राम हैं
जप कर इनको याद करो ,
या राम नाम का कर गायन
राम नाम है पावन पावन ।
आदर्श सभी का रामचरित है ।
करुणा , दया ,नीति निहित है ।
संबंधों का सम्मान सिखाता ,
सारे जग में यह सर्वविदित है ।
ह्रदय को शीतलता मिलती इससे ,
राम नाम है जैसे सावन ।
राम नाम है पावन पावन ।
राम कथा है मनभावन ।
है महिमा न्यारी राम नाम की ,
यह सारे सुख का सार ।
जग भवसागर से पार गमन का ,
है राम नाम पतवार।
अमृत रस है नाम राम का ,
यह जीवन का उत्तम साधन ।
राम नाम है पावन पावन ।
राम कथा है मनभावन ।
काव्य सृजन:
नारायण सिंह ‘ नमन ‘
पटना ( बिहार )