मोहे मिल ही गये राम ही नाम मे
क्यूँ ढूंढो अयोध्या धाम में।
लोग पूछन लागी कौन रंग राम है
मन का तुम रंग दो
वो ही रंग राम है ,मोहे मिल ही गये
राम ही नाम मे
लोग पूछन लगी कित और राम है
मन तुम्हारा और मेरा ही
राम धाम है ,मोहे मिल ही गये
राम ही नाम में
क्यूं ढूंढो अयोध्या धाम में।
अर्चना पंडित
इन्दौर मध्य प्रदेश
9406631146