राम

राम रमे हैं इस ब्रह्माण्ड में जानो तो
अद्भुत सृष्टि नजारों को पहचानो तो
राम प्रकृति की छाए हुए फिजाओं में
पंच तत्व से निर्मित जग लीलाओं में
राम साधना है भक्तों की सांसों की

जपी तपी ज्ञानी ध्यानी विश्वासों की
राम विशुद्ध ज्ञान विज्ञान प्रदाता हैं
इस संपूर्ण सृष्टि के भाग्य विधाता है
राम श्रेष्ठतम उपलब्धि के नायक हैं
प्राणिमात्र के जीवन ज्योति सहायक हैं
राम ऋचाओं के भावों की शक्ति हैं
उपनिषदों के आशय की अभिव्यक्ति हैं
राम कबीरा के निर्गुण की धारा हैं
संस्कृति के प्रकाश का श्रेष्ठ सहारा हैं
राम बाल्मीकि के काव्य पिटारे हैं
तुलसी के आराध्य ह्रदय के तारे हैं
राम अवध के सिंहासन की ताकत हैं
बनवासी पिछड़ों की श्रेष्ठ हिमाकत हैं
राम पवनसुत के अनुनय की इच्छा हैं
मर्यादा पालन करने की शिक्षा हैं
राम जटायु के कृत्यों के गायक हैं
शबरी के जूठे बेरों के लायक हैं
राम धर्म के रक्षक मानवता पालक
कुटिल क्रूर अघ धर्मद्रोहियों के घालक
राम शोषितों दलितों की आशाएं हैं
जीवन के मूल्यों की परिभाषाएं हैं
राम दया करुणा मैत्री के पोषक हैं
सर्वे भवंतु सुखिनः के उद्घोषक हैं
राम राष्ट्र के प्राण प्रमाण पुरातन हैं
नीति नियंता न्यायिक सत्य सनातन हैं
कवि धर्मेश अविचल
गांव- कासिमपुर
पोस्ट- रामनगर
जिला- अलीगढ़ उ.प्र.
मो. 9536603390